Top News

अमित शाह बोले- विकास और हिन्दुत्व के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव
खुशामद करने से चीन का रवैया नहीं बदलेगा
पाक ने 450 KM मारक क्षमता वाली परमाणु क्रूज मिसाइल ‘बाबर’ का किया परीक्षण
ब्रिटेन में जहर मामले पर रूस से निकाले गए चार फ्रेंच राजनयिक
हुनमान जयंती पर हथियारों के साथ जुलूस निकालने पर ममता बनर्जी सरकार ने लगाया प्रतिबंध

PM मोदी ने रिटायर सांसदों से कहा सदन के दरवाजे बंद हुए हैं, मेरे दफ्तर के नहीं

बजट सत्र के दूसरे हिस्से का आज 17वां दिन है और राज्यसभा में आज सांसदों का विदाई भाषण होगा, इस दौरान पीएम मोदी सदन को संबोधित किया. सदन से 40 सांसद अपना कार्यकाल पूरा कर रिटायर हो रहे हैं.

पीएम ने रिटायर हो रहे सांसदों से कहा कि आपके लिए सदन के दरवाजे बंद हुए हैं लेकिन मेरे दफ्तर का दरवाजा हमेशा खुला है. उन्होंने कहा देशहित और समाज कल्याण के लिए आपके सुझावों का हमेशा इंतजार रहेगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हंगामे पर कहा कि अगर सदन ठीक से चलता तो सांसदों को जाते-जाते कुछ बेहतर छोड़कर जाने का मौका मिल गया होता लेकिन इससे आप लोग वंचित रह गए. इसके लिए विपक्ष ही नहीं दोनों तरफ के सदस्य जिम्मेदार है. सभापति और संसदीय कार्य राज्यमंत्री की कड़ी मेहनत से यह चर्चा मुमकिन हो पाई है.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कुरियन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका हंसता हुआ चेहरा कोई नहीं भूल सकता. पीएम ने कहा कि सदन से दो अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके सचिन तेंदुलकर और दिलीप टर्की जैसे लोगों का अनुभव अब सदन को नहीं मिलेगा.

कुरियन ने कहा कि मैं 80 के दशक से संसद सदस्य हूं लेकिन ऐसा विरोध और हंगामा नहीं देखा जैसा इन दिनों चल रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए दोनों ओर के सदस्य जिम्मेदार हैं और उनकी जिम्मेदारी बनती है कि सदन सुचारू रूम से चले.

कुरियन ने कहा कि अगर सदन को चलाने वक्त मैंने किसी को कड़े शब्द बोले हों तो उसके लिए माफी चाहता हूं लेकिन कभी भी मन में कोई गलत मंशा नहीं रही.

पीजे कुरियन ने कहा कि रिटायर हो रहे सांसदों का सदन को चलाने में काफी अहम योगदान रहा है. दोबारा चुनकर सदन में आने वालों को बधाई साथ ही रिटायर हो रहे सांसद भी बधाई के पात्र हैं.

उपसभापति पीजे कुरियन ने सदन में अपना संबोधन शुरू किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन को संबोधित करेंगे.

सभापति ने सदन से रिटायर हो रहे सांसदों के लिए अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की.

सभापति ने कहा कि यहां से रिटायर हो रहे सांसद लोगों के बीच हमेशा रहेंगे. साथ में सदन भी उन्हें जरूर याद करेगा.

सभापति ने नेता सदन अरुण जेटली को फिर से सदन में चुनकर आने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक जीवन में हम कभी भी रिटायर नहीं होते.

सभापति ने कहा कि सदन से चार मनोनीत सदस्य भी रिटायर हो रहे हैं, इनमें सचिन और रेखा भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि सदन कुछ सांसद रिटायर हो रहे तो कुछ नए लोग चुनकर भी आए हैं. साथ में कुछ सदस्य ऐसे भी हैं जो फिर से सदन में चुनकर आ रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *