Top News

योगी सरकार ने कहा राम मंदिर वही बनेगा जहा बस्ते है राम लला
बॉक्स ऑफिस पर बागी 2 ने की छप्परफाड़ कमाई के सामने बड़े-बड़े एक्टर्स हुए ढेर ,7 दिन में बनाए ये 7 रिकॉर्ड
आज आईपीएल का पहला मैच आमने सामने मुंबई और चेन्नई सुपर किंग
नेपाली पीएम ओली का राष्ट्रपति भवन में स्‍वागत, ओली ने कहा भारत के साथ दोस्‍ती की उम्‍मीद
अब BJP सांसद ही हो रहे है BJP सरकार से नाखुश

Jio ने दी अपने यूजर को नहीं खुशखबरी अगले एक साल तक मुफ्त मिलेंगी ये सुविधाएं

रिलायंस Jio की प्राइम मेंबरशिप भी 31 मार्च को खत्म हो रही है. पिछले साल कंपनी ने प्राइम मेंबरशिप की शुरुआत की थी, आपने भी उसी वक्त यह मेंबरशिप ली थी तो अब उसकी वैलिडिटी अब खत्म होने वाली है. अब Jio यूजर्स के मन में एक सवाल है कि आगे क्या होगा. कंपनी का कहना है कि यूजर्स के लिए रिलायंस जियो एक और Bonanza लेकर आया है.

रिलायंस जियो के मुताबिक सभी जियो प्राइम मेंबर्स जिन्होंने 31 मार्च 2018 तक की सब्सक्रिप्शन ली है, उन्हें अगले एक साल तक सर्विस मिलती रहेगी. इसके लिए उन्हें कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देने होंगे. हालांकि कंपनी ने यह भी कहा है कि यह ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है, यह कब खत्म होगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

अगर आप जियो के प्राइम मेंबर हैं और 31 मार्च से पहले आपने इसके लिए रजिस्टर किया है तो आपको आगे की सर्विस के लिए ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.

अपने स्मार्टफोन में MyJio ऐप डाउनलोड करें, जो संभवत: पहले से ही आपके मोबाइल में होगा। यहां आपको Complimentary membership दिखेगा और इसकी वैलिडिटी 12 महीने की होगी. जो भी जियो यूजर्स 1 अप्रैल 2018 के बाद प्राइम मेंबरशिप के लिए सब्सक्राइब करते हैं उन्हें 99 रुपये देने होंगे, जो एक साल तक के लिए वैलिड होगा.

गौरतलब है कि यह सिर्फ प्राइम मेंबरशिप के बारे में है न कि टैरिफ के बारे में. क्योंकि टैरिफ वैसे ही रहेंगे जैसे पहले ऐलान किया गया था. हर महीने आप जितने पैसे देते हैं वो ऐसा ही

चलता रहेगा, सिर्फ प्राइम मेंबरशिप के लिए जो आपने पिछले साल पैसे दिए थे, इस बार नहीं देना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *