Top News

अमित शाह बोले- विकास और हिन्दुत्व के मुद्दे पर लड़ेंगे चुनाव
खुशामद करने से चीन का रवैया नहीं बदलेगा
पाक ने 450 KM मारक क्षमता वाली परमाणु क्रूज मिसाइल ‘बाबर’ का किया परीक्षण
ब्रिटेन में जहर मामले पर रूस से निकाले गए चार फ्रेंच राजनयिक
हुनमान जयंती पर हथियारों के साथ जुलूस निकालने पर ममता बनर्जी सरकार ने लगाया प्रतिबंध

लालू को इलाज के लिए AIIMS जाने की मिली मंजूरी, राजधानी एक्सप्रेस से पहुंचेंगे दिल्ली

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बिरसा मुंडा कारागार से रिम्स अस्पताल में भर्ती किया गया था. यहां उनकी हालत में सुधार ना होता देख रिम्स प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड गठित कर उनकी सेहत की जांच की और इसकी रिपोर्ट सीबीआई कोर्ट को भेजी. इस रिपोर्ट में बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजने की अनुशंसा की गई थी. गौरतलब है कि लालू प्रसाद बीते दिसंबर से जेल में बंद हैं.

राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सेहत में अभी कुछ सुधार नहीं हुआ है. उन्हें डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हृदय से संबंधित बीमारियां हैं. खराब तबीयत के चलते उन्हें एम्स जाने की अनुमति मिल गई है. लालू यादव राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली लाए जाएंगे.

लालू प्रसाद के चेहरे पर सूजन आ गई है. खबरों की मानें तो उनके बढ़ते शुगर लेवल को देखते हुए डॉक्टरों ने इन्सुलिन लेने की सलाह दी जिसे लालू यादव ने मानने से इनकार कर दिया. रिम्स के डायरेक्टर आरके श्रीवास्तव ने बताया कि लालू यादव की डायबिटीज कंट्रोल में नहीं है.

बता दें कि रिम्स के किचन मैनेजर ने बताया कि वे दूध नहीं पी रहे हैं और इसकी एक वजह दूध का शुद्ध ना होना भी हो सकता है. ऐसे में रिम्स प्रशासन अपनी ओर से भरपूर कोशिश है कि उन्हें गाय का शुद्ध दूध दिया जा सके.

चारा घोटाले के तीन मामलों में बिरसा मुंडा जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद को इस घोटाले से जुड़े चौथे केस में भी दोषी करार दिया गया है. सोमवार को रांची की विशेष सीबीआई अदालत ने उनके खिलाफ फैसला सुनाया.

रिम्स के डॉक्टर उमेश कुमार ने बताया कि जांच में पता चला है कि लालू को किडनी संबंधित बीमारी भी है. उन्होंने बताया कि लालू यादव का क्रेटेनाइन लेवल काफी बढ़ गया है. हालांकि, इससे पहले उन्हें दिल से संबंधित बीमारी की जानकारी दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *