आइए आपको बताते कुछ ब्यूटी सीक्रिट्स से आप भी पा सकती हैं ग्लोइंग स्किन
अगर सिलेब्रिटीज़ को देखकर आप भी यह सोचती हैं कि काश आपकी स्किन भी उनकी तरह फ्लॉलेस और ग्लोइंग होती तो आपका यह सपना सच हो सकता है और आपको इसके लिए महंगे ब्यूटी प्रॉडक्ट्स इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। सिर्फ कुछ घरेलू नुस्खों को आजमाकर आप भी स्किन की हर तरह की प्रॉब्लम्स से छुटकारा पा सकती हैं…
लिप बाम की जगह शहद यूज करें
फेसपैक में मॉइश्चराइजर के तौर पर तो शहद का काफी इस्तेमाल होता है लेकिन होंठों को सॉफ्ट बनाने के लिए लिप बाम के तौर पर इसका कम ही इस्तेमाल होता है। आपको यकीन नहीं होगा कि फटे होंठों के लिए भी शहद नैचरल मॉइश्चराइजर का काम करता है। शहद, लिप्स के डेड सेल्स को दूर कर लिप्स को हाईड्रेट करता है। आप शहद को सीधे भी होंठों पर लगा सकती हैं या फिर चाहें तो आमंड ऑइल या ऑलिव ऑइल की कुछ बूंदें मिलाकर भी लगा सकती हैं।
पानी में ऐपल साइडर विनिगर मिलाकर पिएं
आपने लोगों को सुबह उठते के साथ गुनगुने पानी में शहद और नींबू का रस मिलाकर पीते तो देखा होगा लेकिन इस नुस्खे से भी ज्यादा प्रभावशाली है गुनगुने पानी में ऐपल साइडर विनिगर मिलाकर पीना। दरअसल, ज्यादातर स्किन प्रॉब्लम्स डाइजेशन से जुड़ी होती हैं। ऐसे में यह नुस्खा आपकी स्किन को बाहर से नहीं बल्कि अंदर से भी साफ और स्वच्छ रखेगा। अगर आपके चेहरे पर कील-मुंहासे हैं तो आप इसे सीधे अपने चेहरे पर भी लगा सकती हैं।
बर्फ से करें मसाज
अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है और आप सनबर्न या ओपन पोर्स की समस्या से परेशान हैं तो आईस क्यूब्स आपके काम आ सकता है। चेहरे पर आईस क्यूब्स से मसाज करने से ब्ल्ड सर्क्युलेशन बेहतर होता है और कील-मुंहासे भी ठीक हो जाते हैं। साथ ही अगर आपकी आंखें थकी-थकी सी लग रही हैं तो आंखों पर भी आईस क्यूब्स से मसाज करें आराम मिलेगा। हालांकि बर्फ को सीधे स्किन पर लगाने की बजाए उसे किसी टीशू पेपर या मलमल के कपड़े में लपेटकर इस्तेमाल करें।
होममेड फेसपैक्स का करें इस्तेमाल
ग्लोइंग स्किन की केयर करने के सारे नुस्खे आपके किचन में मौजूद हैं। लिहाजा आप चाहें तो केमिकल बेस्ड फेसपैक्स की जगह अपनी स्किन टाइप के हिसाब से घर पर ही फेसपैक तैयार करें और उसे अपने चेहरे पर लगाएं। इनमें सबसे अच्छा है दही से बना फेसपैक जो आपकी स्किन को हाईड्रेट रखने के साथ ही स्मूथ भी बनाता है।
आटे के चोकर में दही और चुटकी-भर पिसी कच्ची हल्दी मिलाकर उबटन बनाकर चेहरे पर ऊपर से नीचे की ओर गोलाई में मालिश करते हुए लगाएं। होंठों के आसपास, नाक और आंखों के आसपास अधिक ध्यान दें। बीस मिनट बाद चेहरा ठंडे पानी से साफ कर लें। इससे त्वचा में निखार आता है।