2017-18 में बढ़ गई लक्जरी कारों की बिक्री, GST बना सबसे बड़ा कारण
2017-18 में ज्यादातर गाड़ियों की बिक्री जीएसटी लगने से पहले हुई। देश भर में करीब 40 हजार गाड़ियां बिकी, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 25 लाख से ऊपर की कीमत वाली गाड़ियों को लक्जरी कार की श्रेणी में रखा जाता है। जुलाई में जीएसटी लगने के बाद से इन गाड़ियों पर टैक्स में भी बढ़ोतरी हो गई है।
वित्त वर्ष 2016-17 में कुल 34500 गाड़ियों की बिक्री इस सेगमेंट में हुई थी, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 41000 के पार चली गई। इस सेगमेंट में मर्सिडीज बेंज का दबदबा कायम रहा जिनसे पिछले साल 16236 गाड़ियों को बेचा। इसके बाद बीएमडब्लू और ऑडी का नंबर रहा। मर्सिडीज लगातार तीसरे साल नंबर एक पोजिशन पर रही। बीएमडब्लू ने 10 हजार और ऑडी ने इस दौरान 7647 गाड़ियों को बेचा।
टाटा ग्रुप की जैगुआर लैंड रोवर ने इस दौरान सबसे ज्यादा तेज ग्रोथ दर्ज की। कंपनी ने इस दौरान 4609 गाड़ियां बेची। कंपनी को उम्मीद है कि नए मॉडल लांच करने से आगे वो और ग्रोथ दर्ज करेगी।