Top News

चीन के आगे झुके ट्रंप पूर्व राष्‍ट्रपतियों को ठहराया जिम्मेदार
सपा सरकार ने खेला बड़ा दांव मायावती से गठबंधन को ऐसे करेंगे मजबूत, जल्द होगा ऐलान
राहुल ने आज भसड़ में कहा की 201 9 के चुनावों में भाजपा के लंबा वादों’ के वीडियो लेंगे
काले हिरन शिकार मामले में लाइव अद्यतन: न्यायाधीश जोधपुर अदालत में पहुंचे, सुनवाई 11.15 बजे से शुरू होने की संभावना है
13 आतंकियों की मौत से तिलमिलाया हाफिज सईद, पाक से कहा- भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ो

40 साल बाद आज खुलेगा श्रीजगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार

बुधवार को 40 साल बाद विश्व प्रसिद्ध महाप्रभु श्रीजगन्नाथ का रत्न भंडार खोलने का निर्णय लिया है। श्रीमंदिर की सुरक्षा के दृष्टि से ओडिशा सरकार ने रत्न भंडार को खोलने एवं उसकी छत व दीवारों की जांच करने की अनुमति दी है।

जांच के दौरान मंदिर आम लोगों के लिए बंद रखा जाएगा। रत्न भंडार की जांच श्रीमंदिर सत्व लिपि के अनुसार की जाएगी एवं जांच समाप्त होने के बाद कमेटी के सदस्य एक संयुक्त रिपोर्ट तैयार करेंगे। जानकारी के मुताबिक रत्न भंडार में तकरीबन 367 प्रकार के रत्नजडि़त आभूषण हैं।

इनमें सोने के आभूषणों की संख्या 454 एवं चांदी के आभूषणों की संख्या 293 है। 1978 के मई में श्रीमंदिर के रत्न भंडार को खोला गया था और करीब 70 दिनों की गिनती के बाद रिपोर्ट तैयार की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *