Top News

चीन के आगे झुके ट्रंप पूर्व राष्‍ट्रपतियों को ठहराया जिम्मेदार
सपा सरकार ने खेला बड़ा दांव मायावती से गठबंधन को ऐसे करेंगे मजबूत, जल्द होगा ऐलान
राहुल ने आज भसड़ में कहा की 201 9 के चुनावों में भाजपा के लंबा वादों’ के वीडियो लेंगे
काले हिरन शिकार मामले में लाइव अद्यतन: न्यायाधीश जोधपुर अदालत में पहुंचे, सुनवाई 11.15 बजे से शुरू होने की संभावना है
13 आतंकियों की मौत से तिलमिलाया हाफिज सईद, पाक से कहा- भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ो

कर्नाटक में हो रही रैली के बिच में राहुल गांधी और अमित शाह के विमानों की अचानक ली गई तलाशी

अमित शाह एवं राहुल नयी दिल्ली से अलग अलग विमानों से हुबली हवाई अड्डा पहुंचे थे। उनके पहुंचते ही चुनाव नोडल अधिकारी करपले एवं हीरे गौड़ा तथा योगानंद के नेतृत्व में टीम ने उनके विमानों की तलाशी ली और चुनाव आचारसंहिता के संभावित उल्लंघन की जांच की।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एवं भाजपा के राष्ट्रीय प्रमुख अमित शाह के विशेष विमानों के उत्तर कर्नाटक में हुबली हवाईअड्डा पर उतरने के बाद मंगलवार (3 अप्रैल) को अधिकारियों ने इन विमानों की तलाशी ली। कर्नाटक में12 मई को होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार के सिलसिले में ये दोनों नेता कर्नाटक आये थे। तलाशी अभियान में जिला स्तर के तीन अधिकारी शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि कर्नाटक में मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया। धारवाड़ जिला के उपायुक्त एस बी बोम्मनाहल्ली ने पीटीआई- भाषा को बताया, आयोग( निर्वाचन) के नोडल अधिकारी करपले के नेतृत्व में टीम ने आकस्मिक तलाशी ली। राहुल गांधी एवं अमित शाह जिन विमानों से पहुंचे, हमने उनकी तलाशी ली। इसके पीछे कोई नीहित मंशा नहीं थी ।

शाह एवं राहुल नयी दिल्ली से अलग अलग विमानों से हुबली हवाई अड्डा पहुंचे थे। उनके पहुंचते ही चुनाव नोडल अधिकारी करपले एवं हीरे गौड़ा तथा योगानंद के नेतृत्व में टीम ने उनके विमानों की तलाशी ली और चुनाव आचारसंहिता के संभावित उल्लंघन की जांच की। तलाश अभियान पूरा होने के बाद गौड़ा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ हमें उनके सामान में कुछ नहीं मिला। शाह के साथ दो और लोग थे। हमने उनके नामों की जांच नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *