40 साल बाद आज खुलेगा श्रीजगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार
बुधवार को 40 साल बाद विश्व प्रसिद्ध महाप्रभु श्रीजगन्नाथ का रत्न भंडार खोलने का निर्णय लिया है। श्रीमंदिर की सुरक्षा के दृष्टि से ओडिशा सरकार ने रत्न भंडार को खोलने एवं उसकी छत व दीवारों की जांच करने की अनुमति दी है।
जांच के दौरान मंदिर आम लोगों के लिए बंद रखा जाएगा। रत्न भंडार की जांच श्रीमंदिर सत्व लिपि के अनुसार की जाएगी एवं जांच समाप्त होने के बाद कमेटी के सदस्य एक संयुक्त रिपोर्ट तैयार करेंगे। जानकारी के मुताबिक रत्न भंडार में तकरीबन 367 प्रकार के रत्नजडि़त आभूषण हैं।
इनमें सोने के आभूषणों की संख्या 454 एवं चांदी के आभूषणों की संख्या 293 है। 1978 के मई में श्रीमंदिर के रत्न भंडार को खोला गया था और करीब 70 दिनों की गिनती के बाद रिपोर्ट तैयार की गई थी।