Mahavir भगवान के शोभायात्रा में सजेगी 30 झांकियां
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी का 2617वां जन्म कल्याणक के पांच दिवसीय महोत्सव के चौथे दिन बुधवार को जैन न्याति नोहरे में दोपहर में प्रश्नोतरी एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। वहीं शिवाजी ग्रुप, बाड़मेर के बैनर तले युवाओं ने वाहन रैली निकाली। बुधवार रात को भजन संध्या का आयोजन हुआ। महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के संयोजक एडवोकेट सम्पतराज बोथरा ने बताया कि 29 मार्च को भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा, जो सुबह आठ बजे ध्वजारोहण के बाद जैन न्याति नोहरा से रवाना होकर करमूजी की गली, महाबार मार्ग, विद्यापीठ, ढाणी बाजार, पीपली चौक, जवाहर चौक, सुभाष चौक, वकील सुरतानमल जैन मार्ग, कल्याणपुरा, तेरापंथ भवन होते हुए आराधना भवन पहुंचकर धर्मसभा मे परिवर्तित हो होगी। जहां साधु-साध्वी भगवंतों का प्रवचन होगा। दोपहर में चिंतामणि समर्पित ग्रुप के संयोजन में जैन न्याति नोहरे में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता एवं शाम को भामाशाह करमचन्द मुल्तानमल श्रीश्रीमाल तेजमालता वालों की तरफ से 2617 दीपकों की महाआरती का आयोजन अचलगच्छ जैन युवक परिषद एवं कुशल भक्ति मण्डल, बाड़मेर के संयोजन में जैन न्याति नोहरे में होगा।
गुड़ामालानी. उपखण्ड मुख्यालय में जैन धर्म के 24वें तीर्थकर अहिंसा के अवतार भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस पर शोभायात्रा सहित कई कार्यक्रम बाड़मेर भवन में साध्वी सुरंजना की निश्रा में आयोजित होंगे। जैन समाज के सुरेशकुमार पारख ने बताया कि 29 मार्च को भगवान महावीर स्वामी के 2617वें जन्म कल्याणक महोत्सव पर सुबह 8:30 बजे शोभायात्रा बाड़मेर भवन से सदर बाजार, उदाणियों का वास, पटवार भवन, राजकीय अस्पताल, राणा प्रताप बाजार, हनुमान चौक, जैन मोहल्ला होते हुए बाड़मेर भवन पहुंचेगी। यहां पर प्रवचन होंगे। बाड़मेर जैन श्री संघ अध्यक्ष पारसमल मालू व मदनलाल मालू ने बताया कि आलम गौ शाला में गायों को गुड़ व चारा खिलाया जाएगा व राजकीय अस्पताल में फल वितरण किए जाएंगे। दोपहर को पूजा, सामूहिक सामायिक व शाम आरती का आयोजन होगा।
समिति के सह-संयोजक गौतम बोथरा ने बताया कि बुधवार को कुशल वाटिका महिला मंडल के संयोजन में जैन न्याति नोहरे में प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें 111 बच्चों ने भाग लिया। इसी क्रम में दोपहर में तेरापंथ महिला मंडल के संयोजन में जैन न्याति नोहरे में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जहां जैन समाज की महिलाओं व बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपने हाथों पर बेहतरीन मेहंदी उकेरते हुए महोत्सव में हीना का रंग जमाया। दो वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में मीनाक्षी छाजेड़, कृष्णा जैन एवं दीक्षा संखलेचा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे । वहीं किशोरी व महिला वर्ग में रुचिका मालू, सोनल सिंघवी एवं मनीषा जैन क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे।
बाड़मेर भगवान महावीर के जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत जैन न्याति नोहरे में बुधवार रात भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें बीकानेर के भजन गायक कलाकार सुनील पारख व पिंटू स्वामी एंड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। भक्ति संध्या के लाभार्थी स्व. प्रकाशचंद्र पुत्र रिखबदास भंसाली परिवार की ओर से आयोजन किया गया। भक्ति संध्या में चढ़ावा की बोलियां बोली गई। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट मुकेश जैन ने किया। इस दौरान जैन समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी का 2617वां जन्म कल्याणक के पांच दिवसीय महोत्सव के चौथे दिन बुधवार को जैन न्याति नोहरे में दोपहर में प्रश्नोतरी एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। वहीं शिवाजी ग्रुप, बाड़मेर के बैनर तले युवाओं ने वाहन रैली निकाली। बुधवार रात को भजन संध्या का आयोजन हुआ। महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव समिति के संयोजक एडवोकेट सम्पतराज बोथरा ने बताया कि 29 मार्च को भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक दिवस पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन होगा, जो सुबह आठ बजे ध्वजारोहण के बाद जैन न्याति नोहरा से रवाना होकर करमूजी की गली, महाबार मार्ग, विद्यापीठ, ढाणी बाजार, पीपली चौक, जवाहर चौक, पुरानी सब्जी मण्डी, गांधी चौक, रेलवे स्टेशन रोड, सुभाष चौक, वकील सुरतानमल जैन मार्ग, कल्याणपुरा, तेरापंथ भवन होते हुए आराधना भवन पहुंचकर धर्मसभा मे परिवर्तित हो होगी। जहां साधु-साध्वी भगवंतों का प्रवचन होगा। दोपहर में चिंतामणि समर्पित ग्रुप के संयोजन में जैन न्याति नोहरे में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता एवं शाम को भामाशाह करमचन्द मुल्तानमल श्रीश्रीमाल तेजमालता वालों की तरफ से 2617 दीपकों की महाआरती का आयोजन अचलगच्छ जैन युवक परिषद एवं कुशल भक्ति मण्डल, बाड़मेर के संयोजन में जैन न्याति नोहरे में होगा।
गुरुवार को जैन न्याति नोहरे से जैन श्रीसंघ के तत्वावधान में महोत्सव समिति द्वारा शोभायात्रा आयोजित होगी। शोभायात्रा सुबह आठ बजे ध्वजारोहण के पश्चात जैन न्याति नोहरे से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए आराधना भवन पहुंचेगी। शोभायात्रा में परदा लिए दो व्यक्ति, मोटर साइकिलों पर सवार चार व्यक्ति हाथ में ध्वजा लिए, एक ढोल पार्टी, जैन ध्वज लिए 2 व्यक्ति पैदल, चार घोड़े, दो ऊंट, मंगल कलश लिए महिलाएं एवं बालिकाएं, भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा वाला रथ, पारणा रथ, बैण्ड, साधु संत सहित तीस से अधिक झांकियां आकर्षण का केंद्र होगी।
जन्म कल्याणक महोत्सव के तहत बुधवार शाम चार बजे शिवाजी ग्रुप के बैनर तले वाहन रैली निकाली गई। रैली को जैन न्याति नोहरे से नगर परिषद के सभापति लूणकरण बोथरा, मोतीलाल मालू, राणामल संखलेचा, डाॅ. बंशीधर तातेड़, शिवाजी ग्रुप के अध्यक्ष कैलाश मेहता , समिति सह-संयोजक एडवोकेट मुकेश जैन, किशनलाल वडेरा, इन्द्रलाल सिंघवी सहित कई अतिथियों ने रवाना किया। शहर के मुख्य मार्गों से होकर रैली जैन न्याति नोहरे पहुंची। रैली में युवाओं ने भगवान महावीर के जय-जयकारे लगाते हुए जीओ-जीने दो का संदेश दिया। रैली में 150 से अधिक दुपहिया वाहनों के साथ जैन समाज के सैकड़ों युवाओं भाग लिया।