दिल्ली में चार साल में सबसे महगा हुआ पेट्रोल
राजधानी में रविवार को क्लीन फ्यूल बीएस-6 लागू होने के साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी इजाफा हो गया। पेट्रोल के दाम 73.73 रुपये प्रति लीटर के साथ चार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए, जबकि डीजल 64.58 रुपये लीटर के साथ अब तक के सबसे ऊंचे मूल्य तक जा पहुंचा। हालांकि कीमतों में बढ़ोतरी को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में इजाफा और घरेलू ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से होने वाली नियमित समीक्षा बताया जा रहा है, लेकिन जानकार इसे बीएस-6 की रिफाइनिंग लागत में इजाफे की भरपाई के रूप में भी देख रहे हैं और माना जा रहा है कि अगले एक दो दिन में कुछ पैसे की और बढ़ोतरी होगी।
दिल्ली पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पूर्व प्रेसिडेंट निशीथ गोयल ने कहा कि यह पूरी तरह सरकार पर है कि वह क्लीन फ्यूल की लागत खुद वहन करेगी या ग्राहकों पर डालेगी। हमारे स्तर पर कोई बदलाव नहीं होने जा रहा। संभवतः आजकल में 30-40 पैसे की बढ़ोतरी और हो जाए।