Top News

BJP विधायक बोले- ममता बनर्जी शूर्पणखा, मोदी-शाह की जोड़ी काटेगी नाक
लड़की ने किया रिश्तेदार से शादी से इनकार, घर वालों ने दी मौत की सज़ा
PM Modi की हत्या की साजिश रचने वाला आरोपी मोहम्मद रफीक गिरफ्तार, 15 दिन की हुई जेल
कर्नाटक चुनाव में किन 10 मुद्दों की सबसे ज्यादा हो रही है चर्चा
कोर्ट का फैसला आने से पहले आसाराम की समर्थकों से खास अपील

राहुल के विमान में आई खराबी, कांग्रेस बोली साजिश की जांच कराओ, पीएम मोदी ने की राहुल गांधी से बात

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान में गुरुवार को खराबी आने के मसले को कांग्रेस ने साजिश करार दिया है। यही नहीं कांग्रेस ने इसके खिलाफ कर्नाटक पुलिस के समक्ष शिकायत भी दर्ज कराई है। कांग्रेस ने विमान में खराबी के पीछे अंतरराष्ट्रीय टैंपरिंग की भी आशंका जताई है। इस बीच कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने विमान में खराबी के मसले पर राहुल गांधी से बात कर पूरी जानकारी ली। नई दिल्ली से कर्नाटक के हुबली जा रहा राहुल गांधी का 10 सीटर दसॉल्ट फॉकन 2000 एयरक्राफ्ट लैंडिंग के वक्त रनवे से उतर गया था। विमान में सवार राहुल के करीबी कौशल विद्यार्थी ने आरोप लगाया कि विमान अचानक बाईं ओर झुक गया और झटके लेने लगा। यही नहीं फ्लाइट के दौरान भी यह झटके लग रहे थे, यह बात सामान्य नहीं थी।
कर्नाटक के आईजी और डीजी नीलमणि राजू को दी शिकायत में कौशल ने लिखा, ‘मौसम साफ और सामान्य था, ऐसे में प्लेन का इस तरह से झटके लेना सही नहीं था।’ उन्होंने लिखा, ‘यात्रा के दौरान अस्पष्ट तकनीकी खराबियां आईं। सफर के दौरान करीब 10:45AM पर फ्लाइट असामान्य रूप से बाईं तरफ झुक गई और झटके के साथ नीचे आ गई। इस दौरान बहार का मौसम बेहद सामान्य था। इस दौरान फ्लाइट से अजीब सी आवाज भी सुनी जा सकती थी। साथ ही यह भी पता चला कि फ्लाइट का ऑटो पायलट मोड काम नहीं कर रहा था।’

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *