काबुल में एम्बुलेंस बम से धमाका, 40 की मौत
अफ़ग़ानिस्तान में अधिकारियों का कहना है कि राजधानी काबुल में एक आत्मघाती बम हमले में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है और 140 लोग घायल हैं.
विस्फोटकों से भरी एक एम्बुलेंस में हमलावर आए थे जिसे वे पुलिस चेकपॉइंट से निकालकर सार्वजनिक परिवहन के लिए बंद एक सड़क पर ले गए.
पुलिस का कहना है कि आंतरिक मंत्रालय की पुरानी इमारत के नज़दीक आत्मघाती बम हमला हुआ है. यह इमारत यूरोपियन यूनियन और शांति परिषद के दफ़्तरों के नज़दीक है.
चरमपंथी संगठन तालिबान ने दावा किया है कि उसने हमले को अंजाम दिया है.
एक हफ़्ते पहले काबुल के एक बड़े होटल में हुए तालिबानी चरमपंथी हमले में 22 लोग मारे गए थे.
इस क्षेत्र में विदेशी दूतावास और शहर का पुलिस मुख्यालय है. चश्मदीदों का कहना है कि जब शनिवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12.15 बजे बम विस्फोट हुआ तब उस जगह पर लोगों की काफ़ी भीड़ थी. शहर के चारों ओर धुआं देखा जा सकता था.
अधिकारियों ने कहा है मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. कई गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
तालिबान एक कट्टर इस्लामी चरमपंथी संगठन है जिसका अफ़ग़ानिस्तान और पड़ोसी पाकिस्तान के कई हिस्सों में नियंत्रण रहा है.