Top News

जाधव: आज होगी मां-पत्नी से मुलाकात, कौंसुलर ऐक्सेस पर पाकिस्तान के दावे को भारत ने बताया गलत
मेट्रो की मेजेंटा लाइन की आज शुरुआत करेंगे मोदी, केजरीवाल को इनविटेशन नहीं
पीएम मोदी ने दिल्‍ली मेट्रो मजेन्‍टा लाइन का उद्घाटन कर किया सफर, अब जनसभा को करेंगे संबोधित
देश में पहली स्‍वसंचालित मेट्रो ट्रेन का आज होगा आगाज, PM मोदी करेंगे उद्घाटन
जसोदा बेन बोलीं- बेटियों की शिक्षा पर ध्यान दे समाज
सबसे लंबे समय तक गैर-कांग्रेसी PM रहे वाजपेयी, हारे थे पहला चुनाव
लखनऊ से ‘अटल’ है वाजपेयी का रिश्ता, पहली बार बलरामपुर से बने सांसद
अटल निवास पहुंचे पीेएम मोदी, वाजपेयी को दी जन्मदिन की बधाई
नए साल से पहले आई अच्चछी खबर, 2018 में जी.डी.पी. 7.5 रहने की उम्मीद
पाकिस्तानः बम को खिलौना समझकर खेल रहे थे बच्चे, अंजाम जानकर हो जाएंगे हैरान
कोलकाता: चलती ट्रेन में बच्चे का जन्म, दादा ने दिया ‘दीनदयाल’ नाम
मुंबई से शुरू हुई देश की पहली AC लोकल ट्रेन, कोच में बाउंसर तैनात करने का प्लान
सबसे बड़े गौ अभयारण में रोज मर रहीं गायें, पशुपालन विभाग बचाव में उतरा
Christmas 2017: शांति की स्थापना के लिए हुआ था यीशू का जन्म, जानिए भारत में क्या है क्रिसमस का महत्व
21 महीने बाद मां-पत्नी से जाधव की मुलाकात लेकिन बीच में थी शीशे की दीवार
तीसरे टी20 में रोहित शर्मा के एक छक्के ने बनाया 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड
BIGG BOSS: बेघर होने पर अर्शी ने कहा- सलमान भी इससे शॉक्ड हैं

शेयर बाजार की तेज शुरूआत, सेंसेक्स में 34000 के करीब, निफ्टी 10482 पर

शुक्रवार के कारोबार में एशियाई बाजारों के साथ साथ अमेरिकी और अन्य एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिली रही है

नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिवस को शेयर बाजार ने तेज शुरूआत की। शुक्रवार के कारोबार में सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 163 अंकों की तेजी के साथ 33,919.89 के स्तर पर और निफ्टी 42 अंकों की तेजी के साथ 10,482.65 के स्तर पर कारोबार करते देखे गए। निफ्टी में शुमार 50 शेयर्स में से 29 हरे निशान के साथ और 21 लाल निशान के साथ कारोबार करते देखे गए। निफ्टी में शुमार 50 शेयर्स में से 29 हरे निशान के साथ और 21 लाल निशान के साथ कारोबार करते देखे गए।

निफ्टी के मिडकैप और स्माल कैप दोनों शेयर्स में तेजी देखने को मिली। जहां मिडकैप शेयर्स में 0.47 फीसद की तेजी देखी गई वहीं स्माल कैप शेयर्स में 0.83 फीसद की तेजी देखने को मिली।

रिलल्टी और ऑटो सेक्टर मे सबसे ज्यादा तेजी:

अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी हरे निशान के साथ कारोबार करते देखे गए। निफ्टी बैंक में 0.19 फीसद की तेजी, निफ्टी ऑटो में 0.76 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.28 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.28 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी में 0.19 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल में 0.10 फीसद की तेजी, निफ्टी फॉर्मा में 0.08 फीसद की तेजी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.52 फीसद की तेजी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.12 फीसद की तेजी और निफ्टी रियल्टी में 0.89 फीसद की तेजी देखने को मिली।

वैश्विक बजारों में भी तेजी जारी:

प्रमुख एशियाई बाजारों में भी तेजी का रूझान देखने को मिला। जापान का निक्केई 39.36 अंकों की तेजी के साथ 22903.62 के स्तर पर, शांघाई 3.75 अंकों की तेजी के साथ 3303.81 के स्तर पर और कोरियाई स्टॉक एक्सचेंज कोस्पी 10.05 अंकों की तेजी के साथ 2439.88 के स्तर पर कारोबार करते देखे गए। वहीं अमेरिकन बाजारों की बात करें तो नैस्डैक 7.03 अंकों की तेजी के साथ 1547.11 अंकों के साथ कारोबार करता देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *