शेयर बाजार की तेज शुरूआत, सेंसेक्स में 34000 के करीब, निफ्टी 10482 पर
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिवस को शेयर बाजार ने तेज शुरूआत की। शुक्रवार के कारोबार में सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर सेंसेक्स 163 अंकों की तेजी के साथ 33,919.89 के स्तर पर और निफ्टी 42 अंकों की तेजी के साथ 10,482.65 के स्तर पर कारोबार करते देखे गए। निफ्टी में शुमार 50 शेयर्स में से 29 हरे निशान के साथ और 21 लाल निशान के साथ कारोबार करते देखे गए। निफ्टी में शुमार 50 शेयर्स में से 29 हरे निशान के साथ और 21 लाल निशान के साथ कारोबार करते देखे गए।
निफ्टी के मिडकैप और स्माल कैप दोनों शेयर्स में तेजी देखने को मिली। जहां मिडकैप शेयर्स में 0.47 फीसद की तेजी देखी गई वहीं स्माल कैप शेयर्स में 0.83 फीसद की तेजी देखने को मिली।
रिलल्टी और ऑटो सेक्टर मे सबसे ज्यादा तेजी:
अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी हरे निशान के साथ कारोबार करते देखे गए। निफ्टी बैंक में 0.19 फीसद की तेजी, निफ्टी ऑटो में 0.76 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.28 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी में 0.28 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी में 0.19 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल में 0.10 फीसद की तेजी, निफ्टी फॉर्मा में 0.08 फीसद की तेजी, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.52 फीसद की तेजी, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.12 फीसद की तेजी और निफ्टी रियल्टी में 0.89 फीसद की तेजी देखने को मिली।
वैश्विक बजारों में भी तेजी जारी:
प्रमुख एशियाई बाजारों में भी तेजी का रूझान देखने को मिला। जापान का निक्केई 39.36 अंकों की तेजी के साथ 22903.62 के स्तर पर, शांघाई 3.75 अंकों की तेजी के साथ 3303.81 के स्तर पर और कोरियाई स्टॉक एक्सचेंज कोस्पी 10.05 अंकों की तेजी के साथ 2439.88 के स्तर पर कारोबार करते देखे गए। वहीं अमेरिकन बाजारों की बात करें तो नैस्डैक 7.03 अंकों की तेजी के साथ 1547.11 अंकों के साथ कारोबार करता देखा गया।