Top News

BJP विधायक बोले- ममता बनर्जी शूर्पणखा, मोदी-शाह की जोड़ी काटेगी नाक
लड़की ने किया रिश्तेदार से शादी से इनकार, घर वालों ने दी मौत की सज़ा
PM Modi की हत्या की साजिश रचने वाला आरोपी मोहम्मद रफीक गिरफ्तार, 15 दिन की हुई जेल
कर्नाटक चुनाव में किन 10 मुद्दों की सबसे ज्यादा हो रही है चर्चा
कोर्ट का फैसला आने से पहले आसाराम की समर्थकों से खास अपील

नवरात्रि के उपवास कहीं बिगाड़ न दे सेहत, कुछ चीजों पर रखे नियंत्रण

नवरात्रि में उपवास रखना आपकी सेहत के लिए लाभदायक हो सकता है. इससे विश का पाचन होता है साथ ही लीवर सेहतमंद रहता है.

vrat-ki-thali

लेकिन उपवास के समय हम खान-पान में कुछ ऐसी बातों पर ध्यान नहीं देते, जो कि स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी हैं.

sugar

न खाएं चीनी- इन नौ दिन में अगर आप चीनी को बिल्कुल नजरअंदाज कर दें तो आप महज 9 दिनों में अपना वजन घटा सकते हैं और अगर आप चीनी के बिना नौ दिन नहीं रह पाते तो कोशिश करें कि चीनी कम से कम खाएं.

potato-chips

राजगिरा का आटा खाएं- नवरात्र में अगर आप कुट्टू के आटे की जगह राजगिरा का आटा इस्तेमाल करती हैं तो ये आपके लिए ज्यादा अच्छा होगा. राजगिरा के आटे में बहुत कम कैलोरी होती है.

rahgiri-puri

राजगिरा का आटा खाएं- नवरात्र में अगर आप कुट्टू के आटे की जगह राजगिरा का आटा इस्तेमाल करती हैं तो ये आपके लिए ज्यादा अच्छा होगा. राजगिरा के आटे में बहुत कम कैलोरी होती है.

crisp-poori-recipe

ज्यादा तला हुआ न खाएं- नवरात्रों में आप कोशिश करें की ज्यादा तला हुआ खाना न खाएं. जैसे कुट्टू के आंटे की पूड़ी, तले हुए आलू आदि.

drinking-water

पानी खूब पिएं- वैसे तो पानी पीना अपके सेहत के लिए वैसे भी फायदेमंद होता ही है. लेकिन इन दिनों आप थोड़ा कम खाना खाते हैं इसलिए पानी खूब पिएं. इससे वजन घटाने में मदद मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *