अमेरिका सरकार ने हाफिज सईद की राजनीतिक पार्टी एमएमएल को आतंकी संगठन घोषित किया
अमेरिका ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की राजनीतिक पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) को आतंकवादी संगठन और इसके सात पदाधिकारियों को भी विदेशी आतंकवादी घोषित किया है। इसके साथ ही आतंकी गुट लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तहरीक-ए-आजादी-ए-कश्मीर (टीएजेके) को भी आतंकवादी समूह घोषित कर दिया है। विदेश विभाग में काउंटर टेररिज्म के कोऑर्डिनेटर नाथन ए सेल्स ने कहा कि एमएमएल अौर टीएजेके दोनों ही लश्कर-ए-तैयबा के जुड़े अलग-अलग मोर्चे हैं। यह नए राजनीतिक नाम से लोगाें को धोखा न दे पाए, इसलिए ये प्रतिबंध लगाए गए हैं। ट्रम्प प्रशासन का मानना है कि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों केे बावजूद लश्कर-ए-तैयबा पाकिस्तान की जमीन से आतंकी गतिविधियों को खुलेआम संचालित कर रहा है। अमेरिका ने एमएमएल को ऐसे समय आतंकवादी संगठन घोषित किया है, जब पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इसे राजनीतिक पार्टी की मान्यता दिए जाने के लिए गृह मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण-पत्र पेश करने को कहा है। इससे पहले चुनाव आयोग ने एमएमएल को मान्यता देने से इनकार कर दिया था।