Top News

BJP विधायक बोले- ममता बनर्जी शूर्पणखा, मोदी-शाह की जोड़ी काटेगी नाक
लड़की ने किया रिश्तेदार से शादी से इनकार, घर वालों ने दी मौत की सज़ा
PM Modi की हत्या की साजिश रचने वाला आरोपी मोहम्मद रफीक गिरफ्तार, 15 दिन की हुई जेल
कर्नाटक चुनाव में किन 10 मुद्दों की सबसे ज्यादा हो रही है चर्चा
कोर्ट का फैसला आने से पहले आसाराम की समर्थकों से खास अपील

PM मोदी ने खोला ‘iCreate’ में छोटे ‘आई’ का राज

आश्रम से पीएम नरेंद्र मोदी और नेतन्याहू धोलेरा गांव के ‘आई क्रिएट’ सेंटर पहुंचे. दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने संयुक्त रूप से सेंटर का उद्घाटन किया.

मोदी ने की इजरायल की जमकर तारीफ

इस मौके पर PM मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि इजरायल के पीएम की मौजूदगी में इस संस्थान की शुरुआत हो रही है. उन्होंने मेरे गुजरात आने का निमंत्रण स्वीकार किया, और परिवार के साथ यहां पहुंचे. हम दोनों ने साबरमती आश्रम के दर्शन किए और पतंग भी उड़ाई.  मोदी ने बताया कि पिछले साल इजरायल यात्रा पर इस संस्थान की शुरुआत इजरायली पीएम के साथ करने की सोची.

पीएम मोदी बोले कि आज से लगभग 50 – 60 साल पहले, अहमदाबाद शहर के उद्योगपतियों के प्रयासों से एक फॉर्मेसी कॉलेज की शुरुआत हुई थी. उस फॉर्मेसी कॉलेज ने अहमदाबाद और पूरे गुजरात में फॉर्मेसी के क्षेत्र में एक मजबूत ecosystem खड़ा कर दिया.

उन्होंने कहा कि जब कुछ वर्ष पहले मैंने iCreate को लॉन्च किया था, तो उस समय भी कहा था कि मैं इजरायल को iCreate से जोड़ना चाहता हूं. मेरा मकसद यही था कि इजरायल के अनुभव का फायदा, उसके start up environment का लाभ, इस संस्था को, देश के नौजवानों को मिले.

PM मोदी ने इस दौरान iCreate में i छोटा क्यों है इसका कारण बताया. उन्होंने कहा कि I का बड़ा होना क्रिएटविटी में रुकावट हो सकती थी, इसलिए iCreate का i छोटा किया गया. अगर बड़ा I होता तो मतलब होता कि अहम और अहंकार आड़े आता है. इसकी शुरुआत छोटे आई से करके बड़ा सपना देखा है.

पीएम ने इस दौरान समुद्री पानी को पीने योग्य बनाने वाली जीप की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि गुजरात के बॉर्डर में उसके कारण भारतीय जवानों की प्यास बुझेगी. इसके लिए मैं इजरायली पीएम का शुक्रिया अदा करता हूं.

मोदी ने कहा कि इजरायल ने साबित किया है कि देश का आकार नहीं बल्कि देश के लोगों का संकल्प उस देश को आगे बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि इजरायल की technology एवं creativity पूरे विश्व को प्रभावित करती है.

PM बोले कि हम देश में पूरे सिस्टम को innovation-friendly बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, ताकि, Intent की ताक़त से बने Ideas, फिर Ideas की ताक़त से बने Innovation और Innovation की ताक़त से बने New India.

नेतन्याहू बोले – जय हिंद, जय भारत

इस दौरान इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि लोग अभी तक दो I के बारे में जानते हैं आई पैड और आई पॉड लेकिन अब दुनिया को आई क्रिएयेट के बारे में जानना होगा. पीएम मोदी जब गुजरात के सीएम थे, तब ये आइडिया उन्होंने दिया था और मुझे यहां आने को कहा था.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने विजन से देश को आगे बढ़ा रहे हैं. नेतन्याहू ने इस दौरान एक 14 साल के बच्चे का जिक्र किया, जिसने एक ड्रोन बनाया है. उन्होंने इसे प्रदर्शनी में देखा. नेतन्याहू ने कहा कि मैं और पीएम मोदी दोनों अभी भी यंग हैं, हमारी सोच अभी भी यंग है हम भविष्य के बारे में सोचते हैं.

उन्होंने कहा कि मैं भारत के युवाओं को कहना चाहता हूं कि इजरायल आपके साथ नई शुरुआत करना चाहता हूं. इजरायल के लोगों को भी मैं भारत आने के लिए कहता हूं. नेतन्याहू ने कहा कि जय हिंद, जय भारत.

यह सेंटर शहर के पास बावला टाउन में स्वायत्त सेंटर ऑफ एक्सीलेंस हैं. मोदी जब 2011 में राज्य के मुख्यमंत्री थे तब औपचारिक तौर पर ‘आई क्रिएट’ शुरू किया गया था. यह संस्थान उदीयमान उद्यमियों को परामर्श देता है और स्टार्ट अप शुरू करने के लिए उनका मार्गदर्शन करता है. इस दौरान मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, गौतम अडानी, कुमार मंगलम बिड़ला समेत कई बड़े उद्योगपति मौजूद रहे.

क्या है आई क्रिएट

आई क्रिएट एक स्वतंत्र संस्था है, जिसका उद्देश्य उद्यमियों को क्रिएटिविटी, इनोवेशन, प्रोडक्ट डिजाइन और नई तकनीक के जरिए फूड सिक्योरिटी, जल, कनेक्टिविटी, साइबर सिक्योरिटी, आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स, नॉन-कन्वेंशनल एनर्जी, बॉयोमेडिकल इक्विपमेंट और डिवाइस इत्यादि क्षेत्रों में मदद करती है.

दुनिया भर से प्रतिभाओं को लुभाने की खातिर आई क्रिएट का लक्ष्य भारत में एक ऐसे इकोसिस्टम को बनाना है, जिससे बड़ी संख्या में गुणवत्तापूर्ण उद्यमी पैदा हो. आईक्रिएट के शब्दों में ही कहे, तो मनी, मेंटर और मार्केट का वन स्टॉप शॉप, जो उद्यमियों को हर समस्या का हल उपलब्ध कराती है.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *