कोहली का खौफ, टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के कप्तान ने बनाई खास रणनीति
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि उनकी टीम के पास भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए खास योजना है, जिनका 2014 में पिछला इंग्लैंड दौरा बेहद निराशाजनक रहा था. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट बुधवार से बर्मिंघम में खेला जाएगा.
कोहली ने पिछले दौरे में की 10 पारियों में 13.40 के औसत से महज 134 रन बनाए थे. रूट ने कहा, ‘हमारे नजरिये से देखें तो हम चाहेंगे कि वह वैसा ही प्रदर्शन करें, लेकिन हमें पता है कि वह कितना शानदार खिलाड़ी है और उसकी क्षमता क्या है.
टीम में स्पिनर आदिल राशिद के चयन पर उठे सवाल पर कप्तान उसके साथ खड़े दिखे. रूट ने कहा, ‘राशिद की आलोचना से हमें फर्क नहीं पड़ता. वह काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और उम्मीद है कि मैच में भी बेहतर गेंदबाजी करेगा. जाहिर है मैं उसके चयन के पक्ष में था और मुझे लगता है कि वह स्पिन के मामले में आक्रामक विकल्प है. आलोचना की बात करें तो लोगों की अपनी राय हो सकती है, लेकिन मुझे लगता है कि यह उसके साथ थोड़ी नाइंसाफी है.’
हरफनमौला मोईन अली की जगह राशिद को तरजीह देने पर उन्होंने कहा, ‘पिच को देखकर हमने एक स्पिनर को खिलाने का फैसला किया और वह राशिद है. राशिद और मोईन दोनों टीम में विविधता लाते हैं, लेकिन भारतीय टीम में दाएं हाथ के बल्लेबाजों की संख्या देखकर हमें लगा कि राशिद काफी आक्रामक विकल्प है.’