Top News

BJP विधायक बोले- ममता बनर्जी शूर्पणखा, मोदी-शाह की जोड़ी काटेगी नाक
लड़की ने किया रिश्तेदार से शादी से इनकार, घर वालों ने दी मौत की सज़ा
PM Modi की हत्या की साजिश रचने वाला आरोपी मोहम्मद रफीक गिरफ्तार, 15 दिन की हुई जेल
कर्नाटक चुनाव में किन 10 मुद्दों की सबसे ज्यादा हो रही है चर्चा
कोर्ट का फैसला आने से पहले आसाराम की समर्थकों से खास अपील

झटपट फटाफट बनाएं राजस्थानी पपरा

रेकफस्ट या ईवनिंग स्नैक के लिए पपरा बेहद टेस्टी ऑप्शन है। यहां सीखें इसे बनाने की विधि…

आवश्यक सामग्री
ब्रेड 6 पीस, सूजी/रवा1 कप, दही 1 कप, अदरक पेस्ट 1 छोटा चम्मच, हरी मिर्च 1 नग (बारीक कटी हुई), तेल 4 बड़े चम्मच, हरी धनिया 2 बड़े चम्मच (कटी हुई), नमक स्वादानुसार।

विधि -राजस्थानी पपरा बनाने के लिये चावल औऱ चने कि दाल को एक में                       मिलाकर धो लें और फिर इन्हें 5 घंटे के लिये भिगो दें।

 -5 घंटे के बाद चावल-दाल का पानी निकाल कर इसमें लहसुन और हरी मिर्च डालें और मिक्सर में बारीक पीस लें।

-इसके बाद पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें और उसमें नमक, जीरा और धानिया डाल कर अच्छी तरह से मिला लें।

-अब तवा (नॉन स्टिक हो तो बेहतर है) को गैस पर रख कर तेज आंच पर गर्म करें। तवा गर्म होने पर आंच कम कर दें। फिर उसमें थोड़ा सा चावल-दाल का मिश्रण डालें और चारों ओर गोलाई में फैला दें।

-पपरा जब थोड़ा सा सिंक जाये, उसमें ऊपर से भी थोड़ा सा घी डालें और उसे पलट कर अच्छी तरह से सेंक लें।

 

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *