काबुल में अफगान जासूसी इंटेलिजेंस एजेंसी के बाहर धमाका, 6 की मौत
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को एक आत्मघाती हमला हुआ है जिसमें 6 लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं तीन अन्य घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार को एक आत्मघाती हमलावर ने अफगानिस्तान की जासूसी एजेंसी के पास आकर खुद को उड़ा लिया।
हमले की जानकारी देते हुए अंतरिम मंत्रालय के नजीब दानिश ने स्थानीय मीडिया को बताया कि हमले में मारे गए सभी लोग आम नागरिक थे जो धमाके के वक्त एक कार में सवार होकर वहां से गुजर रहे थे।
फिलहाल हमलावर के निशाना पर कौन था यह साफ नहीं हो पाया है वहीं किसी ने अब तक इस हमले की जिम्मेदारी भी नहीं ली है। धमाके में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि यह धमाका आईएस द्वारा पिछले हफ्ते इसी एजेंसी के ट्रेनिंग सेंटर पर किए गए हमले के बाद हुआ है।