Top News

तीन देशों की यात्रा खत्म कर भारत लौटे PM मोदी, विदेश मंत्री ने किया स्वागत
रायबरेली में आज कांग्रेस सुनेगी अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की ललकार
किम जोंग उन का बड़ा फैसला, अब नहीं करेगा परमाणु परीक्षण; ट्रंप बोले- दुनिया के लिए अच्छी खबर
मासूम की गलती से नाले में जा गिरी बारातियों से भरी कार, दूल्हे के पिता समेत 7 की मौत
इंदौर में 8 महीने की बच्ची की रेप के बाद हत्या, आरोपी मामा गिरफ्तार

Surajkund Mela 2018: टिकट से थीम तक, जानें इस साल मेले में क्या है खास

सूरजकुंड मेले में प्रतिवर्ष एक खास राज्य के ट्रेडिशन, खान-पान, शिल्प और कलाएं दिखाई जाती हैं. यह मेला दूसरे शहरों में रह रहे लोगों के लिए अपने कल्चर की यादें ताज़ा कर देता है.

सूरजकुंड मेला शुरू हो चुका है. हर साल की ही तरह इस बार भी शुरूआत भी धमाकेदार रही. हर साल सुरजकुंड मेले में भारत के अलग-अलग कल्चर और लोक परंपराओं की झलक दिखती है. यहां प्रतिवर्ष एक खास राज्य के ट्रेडिशन, खान-पान, शिल्प और कलाएं दिखाई जाती हैं. यह मेला दूसरे शहरों में रह रहे लोगों के लिए अपने कल्चर की यादें ताज़ा कर देता है. इस मेले को देखने के लिए हज़ारों लोग आते हैं.

आपको बता दें सूरजकुंड मेला अथॉरिटी, हरियाणा टूरिज्म और टेक्स्टाइल, पर्यटन, कल्चर एंड एक्सटर्नल अफेयर्स मंत्रालय मिलकर इसे आयोजित करते हैं. इनका उद्देश्य होता है ग्रामीण भारत के कल्चर और ट्रेडिशन को दिखाना. नीचे जानें 2018 के मेले बारे में सभी कुछ.

सूरजकुंड मेला कब से शुरू होगा और कब होगा खत्म?
यह मेला 2 फरवरी से शुरू होकर 18 फरवरी 2018 तक चलेगा.

इस साल सूरजकुंड मेले 2018 की थीम क्या होगी?
इस बार 32वां सूरजकुंड इंटरनेशनल क्राफ्ट मेला 2018 आयेजित हो रहा है. इस बार यहां की थीम है उत्तर प्रदेश. इस मेले में कम से कम 20 देश और सभी भारतीय राज्य हिस्सा लेंगे.

सूरजकुंड मेले 2018 का समय?
यह मेला दर्शकों के लिए सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होकर रात 8 बजकर 30 मिनट तक खुलेगा.

सूरजकुंड मेले 2018 की टिकट?
शनिवार-रविवार इस मेले की टिकट 120 रुपये प्रति व्यक्ति है और बाकि दिनों में 180 रुपये प्रति व्यक्ति. सूरजकुंड मेले की टिकट को ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है.

इस बार क्या होगा खास?
हैंडीक्राफ्ट्स और हैंडलूम के अलावा यहां खुली चौपालों पर सांस्कृतिक प्रदर्शन और गाना-बजाना होगा. इसके अलावा यहां कविताओं का भी कार्यक्रम है.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *