Top News

कठुआ सामूहिक दुष्कर्म मामले में आज से सुनवाई, पीड़िता के वकील को मिल रही है धमकिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 दिवसीय स्वीडन और ब्रिटेन की यात्रा पर आज होंगे रवाना
रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने धोनी की चेन्नई को चार रन से हराया
नेपाली पीएम ओली का राष्ट्रपति भवन में स्‍वागत, ओली ने कहा भारत के साथ दोस्‍ती की उम्‍मीद
अब BJP सांसद ही हो रहे है BJP सरकार से नाखुश

गणतंत्र दिवस होगा खास, पहली बार 10 देश के नेताओं की मेजबानी करेगा भारत

देश का 69वां गणतंत्र दिवस समारोह भारत और आसियान देशों के संबंधों को देश-दुनिया में एक नई ऊंचाई प्रदान करने वाला साबित होगा। पहली बार इस समूह में शामिल दस देशों के राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि के तौर पर समारोह में शिरकत करेंगे।

यहां मंगलवार को परेड के उप-कमान अधिकारी मेजर जनरल राजपाल पुनिया ने कहा कि आसियान राष्ट्राध्यक्षों की उपस्थिति को देखते हुए इस बार मंच के आकार को दोगुना कर दिया गया है। सभी विदेशी वीवीआईपी मेहमानों के बैठने की व्यवस्था राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ईदगिर्द की गई है।  आसियान समूह में भारत के अलावा ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम जैसे देश शामिल है। गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है। जो हर वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इसी दिन 1950 में भारत सरकार अधिनियम को हटाकर भारत का संविधान लागू किया गया था।

राजपथ पर आसियान का ध्वज 
परेड के आगाज से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद राष्ट्रपति की सलामी के साथ गणतंत्र दिवस परेड का शुभारंभ होगा। जय चौक से लालकिले तक जाने वाली परेड की अगुवाई दिल्ली एरिया के जनरल आफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल असित मिस्त्री करेंगे। इस खास मौके पर देश ही नहीं दुनिया भारतीय सेना के जवानों को राजपथ पर आसियान के ध्वज और आसियान देशों के राष्ट्रध्वजों के साथ कदमताल करते हुए देखेगी। परेड की अवधि 90 मिनट की है।

समारोह के अन्य आकर्षण- परेड में पहली बार शामिल आकर्षणों में ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल, आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम, निर्भय मिसाइल, बीएसएफ का महिला मोटरसाइकिल दस्ता और आईटीबीपी की झांकी मुख्य है। इसके अलावा सशस्त्र सेनाओं, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज, दिल्ली पुलिस, एनसीसी, एनएसएस के 16 मार्चिंग दस्ते भी राजपथ पर मार्च करते हुए नजर आएंगे। भीष्म टी-90 टैंक, बख्तरबंद गाड़ियां बीएमपी-2, बीएमपी-2के भी परेड के दौरान राजपथ पर अपनी युद्धक क्षमता का प्रदर्शन करेंगी।

16 मिलिट्री बैंड परेड के दौरान अपनी आकर्षक धुनें बजाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे। मी-17, ध्रुव और रूद्र हेलिकॉप्टर परेड के फ्लाई पास्ट का हिस्सा बनेंगे। साथ ही दो परमवीर चक्र और दो अशोक चक्र विजेता भी परेड का हिस्सा बनेंगे।

निकलेंगी 23 झांकियां- परेड के दौरान 23 झांकियां निकलेंगी। 14 राज्यों की होंगी, जिसमें मध्य-प्रदेश, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, त्रिपुरा, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, असम, हिमाचल-प्रदेश, मणिपुर, गुजरात, लक्षद्वीप शामिल है। चार केंद्रीय मंत्रालयों की भी झांकियां होंगी, जिनमें ऑल इंडिया रेडियो, आईटीबीपी, आईसीएआर, सीपीडब्ल्यूडी व इनकम टैक्स विभाग मुख्य है। देश के अलग-अलग भागों से आए स्कूली बच्चों के पांच सांस्कृतिक कार्यक्रम, वायुसेना के विमानों द्वारा फ्लाई-पास्ट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *