30 जनवरी से बंद हो जाएगी Aircel की सर्विस, ट्राई ने दिए ये आदेश
नई दिल्ली। अगर आप एयरसेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। एयरसेल यूजर्स के लिए ये खबर अहम हैं, क्योंकि टेलिकॉम कंपनी एयरसेल की सर्विस बंद होने जा रही है। 30 जनवरी से एयरसेल की सर्विस बंद हो जाएगी। 6 सर्किल में कंपनी अपनी सेवा को बंद करने जा रही है। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात समेत 6 सर्किल में एयरसेल की सेवा समाप्त हो जाएगी।
एयरसेल की सर्विस खत्म एयरसेल गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और वेस्ट उत्तर प्रदेश में अपनी सेवा को समाप्त करने जा रहा है। इन राज्यों में कंपनी की सेवा 30 जनवरी से बंद हो जाएगी। हालांकि यूजर्स को घबराने की जरूरत नहीं हैं, क्योंकि ट्राई ने कंपनी को तय समय-सीमा के भीतर यूजर्स को दूसरे नेटवर्क में पोर्ट करने का आदेश दिया है। ट्राई ने कंप नी को आदेश दिया है कि वो अपने यूजर्स को दूसरे नेटवर्क में नंबर
कंपनी ने लौटाया लाइसेंस
एयरसेल लिमिटेड और डिशनेट वायरलेस लिमिटेड जो कि एयरसेल समूह का हिस्सा है उसने इन 6 राज्यों के लिए अपना लाइसेंस ट्राई को लौटा दिया है। ट्राई के नियम के मुताबिक लाइसेंस लौटाने की तारीख से 60 दिनों की समय-सीमा के भीतर एयरसेल का परिचालन बंद कर दिया जाएगा। ये समय-सीमा 30 जनवरी को पूरी होती है।
प्रभावित होंगे 40 लाख यूजर्स आपको बता दें कि 6 राज्यों में एयरसेल की सेवा समाप्त होने से 40 लाख यूजर्स प्रभावित होंगे। ट्राई ने इन यूजर्स को जल्द से जल्द दूसरे नेटवर्क में पोर्ट करने में कंपनी को मदद करने के लिए कहा है। ट्राई ने उन यूजर्स को 10 मार्च 2018 तक नंबर पोर्ट कराने के लिए वक्त दिया है, जो 90 दिन के भीतर ही एयरसेल से जुड़े हैं।