शुरुआती कारोबार में रुपया 19 पैसे गिरा
वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंताओं के बीच मार्च में देश का निर्यात कम होने एवं घरेलू शेयर बाजारों के गिरावट में खुलने से आज अंतर-बैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 19 पैसे कमजोर होकर 65.40 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। कारोबारियों ने बताया कि सीरिया को लेकर भू-राजनैतिक तनाव कायम होने तथा वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंताओं ने घरेलू मुद्रा को कमजोर किया। हालांकि अन्य प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के नरम रहने से रुपये की गिरावट पर कुछ लगाम रही। देश का निर्यात मार्च में 0.66 प्रतिशत गिरकर 29.11 अरब डॉलर पर आ गया। हालांकि वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान निर्यात 9.78 प्रतिशत बढ़ा है।
औद्योगिक उत्पादन एवं मुद्रास्फीति के सकारात्मक आंकड़ों तथा मजबूत घरेलू शेयर बाजारों के दम पर पिछले कारोबारी दिवस रुपया छह पैसे की मजबूती के साथ 65.20 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 399.59 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी। इस बीच शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 293.31 अंक यानी 0.85 प्रतिशत गिरकर 33,899.34 अंक पर रहा।