कर्नाटक के नाटक से शेयर बाजार में टेंशन, सेंसेक्स 166 अंक गिरकर 35377 पर खुला
नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। कर्नाटक में सरकार बनने पर संशय से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट से साथ हुई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 166 अंक गिरकर 35377 के स्तर पर खुला वहीं, निफ्टी भी 50 अंक की गिरावट के साथ 10752 के स्तर पर खुला। मंगलवार को कर्नाटक चुनाव के नतीजों के लिए रुझानों में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार से एक समय सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा उछल गया था। लेकिन शाम होते होते जैसे ही त्रिशंकु सदन की स्थिति स्पष्ट हुई बाजार में घबराहट बढ़ गई। बाजार बंद होते समय दिन की सारी बढ़त खोकर सपाट बंद हुए।
शेयर बाजार जैसा ही हाल भारतीय मुद्रा रुपए का है। डॉलर के मुकाबले मंगलवार को 16 महीने के निचले स्तर पर बंद होने के बाद आज रुपया 7 पैसे की कमजोरी के साथ 68.14 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.39 फीसद और स्मॉलकैप में 0.54 फीसद की गिरावट देखने को मिल रही है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजारों में कमजोरी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.28 फीसद की गिरावट के साथ 22753 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.28 फीसद की कमजोरी के साथ 3183 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.21 फीसद की गिरावट के साथ 31079 के स्तर पर और तायवान का कोस्पी 0.05 फीसद की कमजोरी के साथ 2457 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र अमेरिकी बाजार भी गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.78 फीसद की गिरावट के साथ 24706 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.68 फीसद की कमजोरी के साथ 2711 के स्तर पर और नैस्डैक 0.81 फीसद की कमजोरी के साथ 7351 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा बिकवाली सरकारी बैंक के शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.77 फीसद), ऑटो (0.33 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.65 फीसद), एफएमसीजी (0.47 फीसद), आईटी (0.23 फीसद), मेटल (0.14 फीसद) और फार्मा (0.21 फीसद) की गिरावट देखने को मिल रही
निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 13 हरे निशान में और 37 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टीसीएस और एशियन पेंट्स के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट टाटा मोटर्स, एसबीआईएन, कोल इंडिया, इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस और एनटीपीसी के शेयर्स में है।